अधिक मास के अंतर्गत श्री सांवरिया सेठ को धारण करायी नई पोशाक

मनोकामना पूर्ण होने पर भक्त करते हैं भगवान का आकर्षक शानदार लगाते हैं छप्पन भोग
देवास। पुरानी सब्जी मंडी जनता बैंक चौराहा जेल रोड पर स्थित प्राचीन श्री सांवरिया नाथ मंदिर में भगवान सांवरिया सेठ, माता रानी, शिव परिवार को आकर्षक और सुंदर पोशाक धारण कराई गई। स्पेशल जयपुर से भगवान के कपड़ों में लगाने हेतु गोटा किनारी बनवाकर मंगवाई गई । श्री सांवरिया सेठ मंदिर (मंडफिया)प्रभु के अनुसार यहां भी भगवान की पोशाकों को बनवाया गया। श्री सांवरिया नाथ महिला मंडल द्वारा इस अवसर पर भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी गई ।
सांवरिया सेठ को छप्पन भोग भी अर्पित किया गया एवं महा आरती पश्चात प्रसादी वितरण किया गया । इस अवसर पर पोशाख के लाभार्थी प्रदीप सोनी एवं परिवार ने प्रभु की महा आरती की । विदित है कि श्री सांवरिया सेठ मंदिर में भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण हो रही है। भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने पर वे भगवान को नई पोशाक धारण कराकर छप्पन भोग प्रभु लगाते है। उक्त जानकारी भजन गायक द्वारका मंत्री ने दी ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply