देवास। जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित देवास के यूनियन अध्यक्ष परमानंद द्विवेदी ने कर्मचारियों की यूनियन द्वारा जिलाधीश एवं बैंक प्रशासक आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्था म.प्र. से कर्मचारियों के सातवें वेेतनमान दिये जाने के संबंध में हुर्ई चर्चा में दिए गए आश्वासन पर 11 जून से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल किसानों एवं अमानतदारों के हित में समाप्त कर दी गई है।
बैंक की सभी शखाओं में 14 जून से प्र्रतिदिन की भांति बैंक कार्य संचालित किया जाएगा। यूनियन अध्यक्ष ने सहकारिता मंत्री, आयुक्त सहकारिता, जिलाधीश, उपायुक्त सहकारिता, उपायुक्त सहकारिता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक मर्या एवं जन प्रतिनिधियों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया ।