देवास। ग्राम आगरोद में आगरोद एच.पी.गैस ग्रामीण वितरण द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराज विक्रमसिंह पंवार रहे। अध्यक्षता भाजपा नेता फूलसिंह चावड़ा ने की।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि ऊंकारलाल शर्मा, नंदकिशोर पाटीदार, भारतसिंह पटलावदा, रूघनाथसिंह, शिवराजसिंह जवासिया, बद्रीलाल जायसवाल, शंभुसिंह चावड़ा, शफी बाबा आदि उपस्थित रहे। महाराज विक्रमसिंह ने कहा कि सरकार द्वारा आदिवासियों एवं निम्न वर्ग के लोगों के लिये अनेेक योजनाएं चलाई जा रही है जिसका फायदा उठाकर आदिवासी एवं निम्न वर्ग के लोग मुख्य धारा से जुड़़ सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन एजेंसी संचालक सईद शेख ने किया तथा आभार विनोद शर्मा ने माना।