पेंशनर्स प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री का आभार

देवास। मध्यप्रदेश सेन्ट्रल कमेटी ऑफ पेंशनर्स एण्ड सीनियर सिटीजन एसोसिएशन म.प्र. की त्रेमासिक कार्यकारिणी की बैठक 14 जून को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी प्रांताध्यक्ष मांगीलाल मालवीय ने की। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा वर्ष 2016 के पूर्व के सेवानिवृत्त पेंशनरों को 2.57 के गुणांक के मान से पेंशन देने तथा जुलाई 2017 से तीन प्रतिशत महंगाई राहत स्वीकृत कर आदेश जारी करने पर उनका आभार व्यक्त किया गया। साथ ही बैठक में दतिया में संपन्न कार्यवाही का अनुमोदन, संस्थाओं की सम्बद्धता की स्थिति, संगठन की वित्तीय स्थिति व उसके आडिट, निशुल्क स्वास्थ्य उपचार, डे केयर सेंटर, माता पिता तथा वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण, जिला स्तर पर पेंशनर्स भवन के आवंटन की स्थिति, ओव्हर पेमेंट पर ब्याज के एक मुश्त भुगतान तथा आगामी प्रादेशिक सम्मेलन के आयोजन के स्थान आदि विषयों पर विचार विमर्श कर निर्णय लिये गए। बैठक में इंदौर के अनिल चिताम्बरे, नीमच की हेमलता धाकड़, मुरेना के उजागरसिंह चौहान, मंदसौर के श्रवण कुमार त्रिपाठी, रतलाम से ए.एस. चौहान, उज्जैन से हरिहर शर्मा, शाजापुर से पातीराम सेमिल, भोपाल से आर एन तिवारी, कार्यालय मंत्री लक्ष्मीनारायण सोलंकी, प्रादेशिक कोषाध्यक्ष के.सी. जोशी, सीहोर से सुधीरसिंह विश्वकर्मा, यशवंतसिंह गिल, कन्हैयालाल प्रजापति, शिवनारायण वर्मा, भाभरा झाबुआ से जयंत बैरागी, नीमच से एम एम जाधव सहित कई प्रदेश प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक का संचालन संगठन के महामंत्री हरिहर शर्मा ने किया तथा आभार उपाध्यक्ष हेमलता परिहार ने माना। इसी दिन दिवंगत पूर्व प्रदेश महामंत्री तुलसीराम शर्मा जीरण, बैतुल निवासी कार्यकारिणी सदस्य माधव माहले के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके द्वारा मेडिकल कॉलेज भोपाल को किए गए देहदान पर उनके परिवार का आभार प्रकट किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply