देवास। लॉयन्स क्लब के नवनियुक्त जनसंपर्क अधिकारी ला. विशाल अग्रवाल ने बताया कि गत दिवस लॉयन्स क्लब ऑफ देवास सिटी, देवास की साधारण सभा में सर्वसम्मति से क्लब की वर्ष 2018-19 के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसके अनुसार ला. डॉ. आर.सी. शर्मा अध्यक्ष, ला. ओमप्रकाश बंसल सचिव तथा ला. भगवान गोयल कोषाध्यक्ष, ला. कैलाश अग्रवाल प्रथम उपाध्यक्ष, निवृत्तमान सचिव लॉ मुनेन्द्र दर उपाध्यक्ष द्वितीय, ला. रजनीश अग्रवाल उपाध्यक्ष तृतीय, ला. के.एस. राव सहसचिव, ला. एस.के. अग्निहोत्री सहकोषाध्यक्ष, ला. विशाल अग्रवाल जनसंपर्क अधिकारी, ला.एम.एल. डाबी टेमर तथा ला. संतोष विजयवर्गीय, ला. राजेन्द्र कुमार सोनी, ला. दीपक गर्ग, ला. शरद अग्रवाल, ला. सलमा औसाफ कुरेशी, ला. डॉ. जसमतसिंह यादव, ला.डॉ. अमित चौबे एवं ला. मांगीलाल अग्रवाल संचालक मनोनीत किए गए।
नवनियुक्त अध्यक्ष ला. डॉ. आर.सी. शर्मा ने क्लब के इस महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व के निर्वहन, लायनवाद के उद्देश्यों के अनुरूप अपनी एवं सभी सदस्यों के सहयोग से पूर्ण निष्ठा भावना से देवास नगर के उपेक्षित समाज विशेषकर महिलाओं, बालक-बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण सुचारू एवं सुविधाजनक यातायात के क्षेत्र में अधिक से अधिक सुधार के लिये सहयोगियों, प्रशासन एवं समान विचार वाली समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से पूर्ण करने का विश्वास पकट करते हुए क्लब के सभी सदस्यों का अपनी पूरी टीम की ओर से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। उपस्थित सभी लायन सदस्यों ने मनोनीत पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को शुभकामनाएं व बधाई दी।