प्रदेश में 51 हजार स्थानों पर एक साथ एक समय में होगा दीपयज्ञ


सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे संतु निरामया
सभी सुखी हो, सभी समुन्नत हो, समस्त प्राणी मात्र का कल्याण हो।

देवास । मानव में देवत्व का उदय व धरती पर स्वर्ग का अवतरण हो, सारे विश्व मे सुख शांति की मंगल कामना, देश के समस्त शहर, नगर व ग्राम स्वच्छ हो इस हेतु स्वच्छता का संकल्प, पर्यावरण सुधार अंतर्गत सघन वृक्षारोपण का कार्य व जल संरक्षण के लिए संकल्प के साथ ही भारत विश्वगुरू बनने की ओर पुन: अग्रसर हो, इसके लिये इस वर्ष 22 जून गायत्री जयंती, गंगा दशहरा एवं परम पूज्य गुरुदेव पं. श्री राम शर्मा आचार्य जी के महानिर्वाण दिवस के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार की ओर से जगह – जगह दीप यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार की ओर से एक नवीन आध्यात्मिक पहल के रूप में यह आयोजन किया जा रहा है।
इसके तहत प्रदेश के समस्त गांव, शहर, कस्बों में यह आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन की महत्वपूर्ण बात यह होगी कि कार्यक्रम एक साथ एक ही समय में सम्पूर्ण प्रदेश में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के लिए प्रदेश के हर जिले को गायत्री जयंती पर एक हजार स्थानों पर दीपयज्ञ का आयोजन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस प्रकार प्रदेश के 51 जिलों में 51 हजार स्थानों पर यह आयोजन एक साथ किया जाएगा।
प्रांतीय प्रतिनिधि योगेन्द्र गिरि ने बताया कि इस आयोजन को लेकर घर – घर संपर्क कर आवश्यक तैयारियां की जा रही है इसके लिये जिले के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौपी गई हैं।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply