पूर्णाहूति के साथ चण्डी महायज्ञ का समापन

भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण
देवास। माँ चामुण्डा प्रकटोत्सव समिति, माँ तुलजा भवानी, माँ चामुण्डा माता नाथ सम्प्रदाय सेवादार पुजारी संगठन समिति द्वारा आयोजित माँ चामुण्डा प्रकट उत्सव का चण्डी महायज्ञ की पूर्णाहूति एवं भंडारे के साथ समापन हुआ । चामुण्डा टेकरी पर 20 जून से चल रहे माँ चामुण्डा प्रकटोत्सव एवं चण्डी महायज्ञ का 26 जून को अभिजीत मुहूर्त में यज्ञाचार्य पं. सुभाष शर्मा एवं वैदिक पंडितों ने 11 जोडों द्वारा यज्ञ पूर्णाहूति करवाई ।
सैकड़ों माता के भक्तों ने इसका लाभ लिया। पूर्णाहूति के पश्चात परिक्रमा मार्ग पर निकली कलश यात्रा में बडी संख्या में महिला पुरूषों ने भाग लिया। इसके पश्चात जनसहयोग से भंडारा आयोजित किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने माता का महाप्रसाद ग्रहण किया, भंडारा देर रात तक चलता रहा। समिति के मुकेश पुजारी, बसंत पुजारी, संतोष पुजारी, रितेश पुजारी, संजय पुजारी आदि ने देव स्थान प्रबंध समिति, निगम प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं भंडारे में सहयोग देने वाले दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply