फास्ट ट्रेक अदालत के माध्यम से शीघ्र सजा की मांग
देवास। मंदसौर में स्कूली छात्रा के साथ दुषकर्म एवं हत्या के प्रयास को लेकर पूरे प्रदेश में आक्रोश व्याप्त है। इसी को लेकर शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी व ब्लाक अध्यक्ष इम्तियाज शेख भल्लू के नेतृत्व में एवं पूर्व सांसद व कांगे्रस के राष्ट्रीय सचिव सज्जनसिंह वर्मा की उपस्थिति में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर श्रीकांत पांडे को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि मध्य प्रदेश में इन दिनों आपराधिक अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसमें दुषकर्म की घटनाएं सबसे अधिक हो रही है वही कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। मंदसौर में स्कूली छात्रा का अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का प्रयास इसका जीता जागता प्रमाण है। आए दिन हो रही इस तरह की घटना से हर देश का नागरिक आक्रोशित एवं पालक गण भयाक्रांत है। अपराधियों के हौसले राजनीतिक संरक्षण के चलते लगातार बढ़ते चले जा रहा है जिसमें सत्ताधारी दल का विशेष वरद हस्त इन अपराधियों को प्राप्त है। इस ज्ञापन के माध्यम से हम आप से मांग करते हैं कि मंदसौर में हुए बालिका के साथ दुष्कर्म एवं हत्या में लिप्त अपराधियों को शीघ्र से शीघ्र फास्ट कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा दिलाई जाए।
इस अवसर पर पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, रेखा वर्मा, वरिष्ठ कांगे्रस नेता शौकत हुसैन, एम असलम शेख, जयप्रकाश शास्त्री,सुधीर शर्मा, जसवंतसिंह राजपूत,विक्रम पटेल, प्रदीप चौधरी, ज्ञानसिंह दरबार, गुरूचरण सलूजा, विक्रम मुकाती, रमेश व्यास, अजीत भल्ला, लल्ला यादव, मनोज चौधरी, एजाज शेख नीलम, जितेन्द्रसिंह मोंटू, वंदना पांडे, श्रीराम कुमावत, ब्लाक अध्यक्ष अनिल गोस्वामी, लक्की मक्कड, हिम्मतसिंह चावड़ा, धीरज कल्याणे, ईशान राणा, निलेश वर्मा, परवेज शेख, अंतरसिंह सोलंकी, राजेश राठौर, जाहिद पठान, दिग्विजयसिंह झाला, अलका शर्मा, वर्षा निगम, शीला देशपांडे, चंद्रप्रभा मिश्रा, रईस खान, संतोष मोदी, जाकिर उल्लाह, सलीम पठान, पी.सी. हरोडे, दिलीप परमार, हरीश देवलिया, शेरखान, धर्मेन्द्र पटेल, रोहित शर्मा, मुकेश शर्मा, विकास बारोड, हारिस गजधर, छोटूसिह गुर्जर, सतीश पुजारी, चिंटू घारू, रईस कामदार, संतोष बैस, शकील शेख, युनुस मेव, जयप्रकाश मालवीय, दीपेश हरोडे, ओम राठौर, राधाकिशन सोलंकी, संजय गोटानी, मुकेश थावलिया, अकबरी बोहरा, ओम माली, वसीम हुसैन, भारत चौहान, सुरेश बारोड, नईम एहमद, रोहित पटेल सहित बड़ी संख्या में कांगे्रसजन उपस्थित थे।