देवास। मन के लिये शिक्षा और तन के लिये खेल आवश्यक है। यदि सफलता प्राप्त करना है तो पहले कड़ा परिश्रम करना होगा। उक्त विचार खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा तुकोजीराव पवार स्टेडियम में हॉकी फीडर प्रशिक्षण केन्द्र के तथा कराते एवं बाक्सिंग के खिलाडियों को खेल सामग्री वितरण समारोह में महापौर सुभाष शर्मा ने व्यक्त किये।
इस अवसर पर महापौैर ने महाराज श्रीमंत तुकोजीराव पवार को याद करते हुए कहा कि श्रीमंत महाराज सा. ने जिस उद्देश्य से इस स्टेडियम का निर्माण करवाया था वह उद्देश्य अब सफल हो रहा है यह देखकर बड़ी खुशी होती है। विशेष अतिथि विधायक प्रतिनिधि अर्जुन यादव एवं जिला फुटबॉल संघ के सचिव बिद्युत मालाकार थे, अध्यक्षता सी.एस.पी. शकुंतला रूहल ने की। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत जिला खेल अधिकारी रूचि शर्मा एवं बॉस्केटबॉल कोच धर्मेन्द्रसिंह ठाकु र ने किया। इंदौर में आयोजित सब जुनियर बेडमिंटन प्रतियोगिता में विजय होने पर भूमिका वर्मा एवं कोच दिलीप महाजन, अर्जुनसिंह का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में युनुस खान, अजीम शेख, जावेद पठान, रवि गिरजापुरकर, राजीव चौहान एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम के सूत्रधार यशवंत डागोरा थे, आभार रूचि शर्मा ने माना।