सत्र 2018-19 के लिए एबेनेज़र विद्यालय द्वारा प्रतिनिधि विद्यार्थियों का चयन किया गया

विद्यालय के खेल शिक्षक अनुज शर्मा ने बताया कि चयन विद्यार्थियों में नेतृत्त्व क्षमता कार्ययोजना अनुशासन,कर्तव्यपरायणता , व्यवहार बोध सहयोग आदि गुणों का विकास करने व् जिम्मेदारियों का ठीक से निर्वाहन करने का अभ्यास कराया जाता है।

विद्याथियों का चयन उनके सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम व गुणों के आधार पर किया जाता है।

इस सत्र के हेड बॉय ऋतिक पटेल , हेड गर्ल दीपिका वर्मा, स्कूल सेक्रेटरी विधि जैसवाल, स्पोर्ट्स कैप्टेन अभिषेक पटेल, स्पोर्ट्स सेक्रेट्री हर्षिता शुक्ला, म्यूजिक कोर्डिनेटर निखिल छापरवाल , ब्लू हाउस कैप्टेन नितेश अग्निहोत्री, वाईस कैप्टेन अभिषेक पटेल जूनियर कैप्टेन भूमिका जैन ग्रीन हाउस कैप्टेन हिमानी कपूर वाईस कैप्टेन स्नेहल माने जूनियर कैप्टेन शुभम कुमार रेड हाउस कैप्टेन इशिका पंडित
वाईस कैप्टेन तरुण कुमार जूनियर कैप्टन हर्ष चौधरी
येलो हाउस कैप्टेन प्रिया यादव
वाईस कैप्टेन महक मीना जुनियर कैप्टेन सुहानी घारे
रहे। प्राचार्या श्रीमति अर्चला जी श्रीवास्तव ने सभी को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर विशेष अतिथी के रूप में उपस्थित रहे विद्यालय संचालक श्री मान अशोक जी जोशी , प्रशासनिक अधिकारी श्रीमान एल. एन. श्रीवास्तव एच.एम श्रीमति रजनी यादव जी।
संचालक ब्लू हाउस की छात्राओं द्वारा किया गया एवं आभार स्कूल शिक्षक श्रीमान मनीष पांचाल द्वारा किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply