देवास। संस्कार हास्पिटल में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया जो कि सामान्यत: बड़े शहरों में ही संभव हो पाती है।
संस्कार हास्पिटल में मुम्बई के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. जयदीप पालेय एवं डॉ. प्रशंत भंबरे द्वारा दूरबीन पद्धति में बच्चेदानी, हर्निया, बच्चेदानी की गठान आदि का आपरेशन किया गया । इन समस्त आपरेशन का आपरेशन थियेटर से प्रसारण सीएमई हॉल में किया गया जिसमें देवास, धार, शुजालपुर से पधारे सर्जन व गानेकोलाजिस्ट ने हिस्सा लिया एवं उनसे संबंधित प्रश्नों के उत्तर दिये। उक्त आयोजन आर्गनाईजिंग सेकेट्री डॉ. गिरिश मालवीय एवं आर्गनाइजिंग चेयरमेन डॉ. डी.के. राठौर के प्रयासों से संपन्न हुआ।