खेल दिवस पर किया खेल गुरूओं का सम्मान

देवास। क्षिप्रा हायर सेकण्डरी स्कूल में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस 29 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आोजित की गई। जिसमें कबड्डी, कराटे के अलावा योग का प्रदर्शन रबर की गुडिया के नाम से प्रसिद्ध 8 वर्षीय कशमाला शेख ने अपनी योग मुद्राओं से सबका मन मोह लिया, कशमाला ने एक दर्जन से अधिक स्वर्णपदक प्राप्त किए हैं, कशमाला ने अपने जिले एवं प्रदेश का नाम पूरे भारत वर्ष में गौरवांवित किया है। इसी तारतम्य में खेल दिवस के अवसर पर सभी खेल जगत के खेल गुरूओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर राधेश्याम सोलंकी, विष्णु प्रसाद वर्मा, मुजीब शेख, श्री बारी, युनुस खान, रामचरण पटेल, राजेश बराना आदि का खेल गुरू के रूप में सम्मान किया गया। इनोवेटिव स्कूल के छात्र छात्राओं ने रोप स्पीकिंग का प्रदर्शन मकसूद अली सर के मार्गदर्शन में किया। इस अवसर पर इंका नेत्री शबाना सुहेल, विश्वास उपाध्याय सरपंच प्रतिनिधि, महेश चौधरी, गौरीशंकर चौधरी, चिंतामण पटेल, नानुराम वर्मा, जितेन्द्र पटेल, चेतन योगी, राम मीणा, महेश श्रीवास्तव, राहुल परमार, हर्ष वर्मा, हर्षद मेहता, सीमा परसाई, दीपा शर्मा, रेखा सिंह, निलिमा शाह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सलीम शेख सर ने किया तथा आभार बाबू पटेल सर ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply