गायत्री परिवार का वृक्षगंगा अभियान ….

भीकुपुरा वन क्षेत्र में विधिवत लगाए 524 पौधे ….
524 तरुपुत्र रोपण एवं गायत्री महायज्ञ का आयोजन

देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के सप्त आंदोलन के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षगंगा अभियान में बागली तहसील के भीकुपुरा गांव में गायत्री परिजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से रोपे गए 524 पौधे ।
गायत्री परिवार जनसंचार विभाग के जिला प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि तरुपुत्र महायज्ञ की शुरुआत गायत्री शक्तिपीठ देवास के युवा प्रकोष्ठ जिला प्रभारी प्रमोद निहाले ने गीत से की – आओ हम हरियाली बो दे फिर से इसी जहां में …जुट जाएं हम सब मिलकर नवयुग के निर्माण में ….से की ।
तरुपुत्र महायज्ञ का आयोजन विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ जिसमें कई दम्पत्ति जोड़े सहित शामिल हुए और पौधों को तरु पुत्र, तरु मित्र के रूप में उनकी परवरिश करने का संकल्प लिया साथ ही अच्छी बारिश के लिए तरुपुत्र महायज्ञ में विशेष आहुतियां भी प्रदान की गई ।
महायज्ञ के बाद भीकुपुरा के वन क्षेत्र की पहाडी पर कई स्कूलो के बच्चे, ग्रामीण, महिलाएं ने बड़े उत्साह से पौधों का रोपण गायत्री मंत्र से किया ।
आयोजन में जिला समन्यक रमेशचंद्र मोदी ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग एवं मौसम चक्र का संतुलन बिगडऩे के निवारण हेतु आज के समय में वृक्षगंगा अभियान बहुत ही जरूरी हैं । वृक्ष साक्षात देव रूप होते हैं । इनका अनुदान हमें सदैव प्राप्त होते हैं । वरिष्ठ परिजन नर्मदाप्रसाद सराठे ने बताया कि इस सीजन में देवास जिले में अभी तक 3200 विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण विविध स्थानों पर किया हैं । जिले में हमारा लक्ष्य 5100 पौधे लगाने का हैं ।
कार्यक्रम में पुष्करलाल गुप्ता ने भी वृक्षगंगा अभियान पर अपने सटीक विचार रखे ।
तरुपुत्र वृक्षगंगा अभियान को सफल बनाने में वनरक्षक मोहनलाल राठौड़, केवलराम शर्मा, विजय यादव, मोहन विश्कर्मा, राजेश सोलंकी, महेश सांकला, रामप्रसाद खराडिया, सुरेश भारद्वाज, डॉ. जसवंतसिंह पंवार सहित कई स्थानीय परिजनों का विशेष सहयोग रहा ।
तरुपुत्र रोपण महायज्ञ कर्मकांड का संचालन महेश आचार्य ने किया और आभार विजयसिंह यादव ने माना ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply