प्रथम रहा पंचायत मोहसीनपुरा शान ए इलाही अखाड़ा

देवास। मोहर्रम की सात तारीख को निकलने वाले अखाड़ों में मोहसीनपुरा पंचायत द्वारा निकाले गए अखाडे के जुलुस में पंचायत का शान ए इलाही अखाड़ा अपनी ऐतिहासिक शानो शौकत के साथ निकाला गया। अखाड़े का मुख्य आकर्षण गुजरात सूरत से बुलाई गई ढोल पार्टी थी। जिसमें 60 कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। राजस्थान के कलाकारों द्वारा नजरबंदी की कला एवं उज्जैन से आई अखाड़ा पार्टी ने अपने हैरत अंगेज करतबों द्वारा तमाम देवास के हजरातों का मन मोह लिया। अखाडे के सरपरस्त ए आला शौकत हुसैन ने निकलने वाले अखाड़े के मेहमाने खुसुसी पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी, धार जिला कांगे्र्रस अध्यक्ष बालमुकुंद गौतम तथा विधायक प्रतिनिधि विक्रमसिंह पवार, कांगे्र्रस पर्यवेक्षक कांतिलाल बावरिया, युनुस पठान, इम्तियाज शेख भल्लू, शिवा चौधरी, रविन्द्र सोनी, एजाज भाई नीलम व अखाडे के उस्ताद मंजु दरबार के साथ ही बाहर से बुलाए गए सभी कलाकारों का इस्तकबाल किया। अखाड़ा पूरी शानो शौकत के साथ शहर के से गुजरते हुए अपने करतब दिखाते हुए पुन: पंचायत मोहसीनपुरा पहुंचा। अखाड़े में पंचायत मोहसीनपुरा शान ए इलाही के तथा इलाके के तमाम हजरात जलसे को कामयाब बनाने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे थे। अंत में अखाडे के सरपरस्त ए आला शौकत हुसैन ने सभी हजरात का आभार व्यक्त किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply