मिनी मेराथन मे प्रशासनिक अधिकारियो ने भी किए रजिस्ट्रेशन

“फिट देवास -स्मार्ट देवास” के उद्देश्य को पूरा करने के लिए “मिनी मेराथन” के लिए जिला प्रशासनिक अधिकारियो मे देवास कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय, नगर निगम कमिश्नर विशाल सिंह, देवास एस.पी. अंशुमान सिंह, जिला पंचायत सी.ई.ओ. राजीव रंजन मीणा के साथ अन्य अधिकारियों ने भी अपना रजिस्ट्रेशन किया।
कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय जी ने इस मिनी मेराथन के उदेश्य की प्रशसा की ओर उसे शहर हित मे बताया।

नगर निगम कमिश्नर विशाल सिंह ने भी अपना रजिस्ट्रेशन कर दोड़ मे शामिल होने का कहा। प्रशासन द्वारा उचित सहयोग प्रदान करने की बात की गई। साथ ही इस अवसर पर एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज़ के अमरजीत सिंह खनुजा, राजीव लाठ व अन्य सदस्य भी मोजूद थे।

देवास मिनी मेराथन मे हर प्रतिभागी को प्रबंधन द्वारा मेडल, बिब , ई-सर्टिफिकेट, रिफरेशमेंट की व्यवस्था ओर 10 कि.मी. वाले प्रतिभागियो को टाइमिंग चिप भी दी जाएगी। 10 कि.मी. की दोड़ मे जीतने वाले प्रतिभागियो को केटेगिरी के हिसाब कुल 8 ईनाम दिये जाएगे जो प्रथम को 3100/- व व्दितीय 2100/- की नगद राशि दी जाएगी। साथ ही इन जीतने वाले प्रतिभागियो को मनीराम की पुरानी दुकान की ओर से चाँदी के सिक्के भी दिये जाएगे।
मिनी मेराथन मे प्रतिभागी ऑनलाइन रजिस्ट्रशन www.indoremarathan.in/dewas-run या माँ चामुंडा एडवरटाईजिंग, देवास पर भी 3 अक्तूबर तक भी फार्म जमा करा सकते हे।
मिनी मेराथन 3 कि.मी., 5 कि.मी., 10 कि.मी. तीन प्रकार की हे। 3 कि.मी., 5 कि.मी., को दोड़ के लिय 150/- रजिस्ट्रशन फीस व स्कूल स्टूडेंट के लिए 125/- रजिस्ट्रशन फीस रहेगी। साथ ही 10 कि.मी. के लिय 250/- रजिस्ट्रशन फीस रहेगी।
मिनी मेराथन दोड़ मे विशेष सहयोग अमलतास हास्पिटल उज्जैन रोड बांगर, सेन थाम एकेडमी भोपाल रोड, अंबर मिल्क मक्सी रोड, सेंट्रल इंडिया एकेडमी भोपाल रोड, फेथ फाउन्डेशन ग्लोबल स्कूल उज्जैन रोड, श्रेष्ठ मिल्क इंडिस्ट्रीज एरिया, मनीराम जी की पुरानी दुकान एम.जी. रोड, आई. सी. आई. लोम्बार्ड , गेब्रियल, आइसर देवास का हे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply