दिनांक 18.09.18 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के केद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावडे़कर के द्वारा नई दिल्ली में सेन थाॅम एकेडमी को ‘स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था।
इसी श्रृंखला में दिनांक 01.11.2018 को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सेन थाॅम एकेडमी में स्वच्छता ग्रहण षपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यालयीन स्टाॅफ ने स्वच्छता रखने की शपथ ली। सभी विद्यार्थियों एवं विद्यालय परिवार को विद्यालय प्रबंधन द्वारा बैच प्रदान किये गए जो उन्हें हर समय स्वच्छता बनाये रखने की याद दिलाता रहेगा। इस अवसर पर विद्यालय की संचालिका श्रीमती हैंसी थाॅमस ने विद्यालयीन स्टाॅफ एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वच्छता रखने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि स्वच्छता स्वयं से ही प्रारंभ होती है। विद्यार्थियों ने भी स्वयं स्वच्छता रखते हुए अपने आस-पास के वातावरण एवं लोगों को स्वच्छता बनाये रखने हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया।
स्वच्छता संकल्प की षपथ विद्यालय की हेड गर्ल दर्शना राजन ने सभी विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाॅफ को दिलवाई।