दीप महोत्सव के अंतर्गत हुई कई प्रतियोगिताएं

देवास। आगामी त्यौहार दीपोत्सव के उपलक्ष्य में इंदिरा नगर स्थित सांईनाथ मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल में शुक्रवार को रांगोली प्रतियोगिता, पुष्प सज्जा, कलश सज्जा, दीप सज्जा आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय संचालक शकील कादरी ने बताया कि कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मतदान, योगा, स्वच्छता, शहीदो को नमन एवं राष्ट्रीयता से ओतप्रोत रांगोली का प्रदर्शन विद्यार्थियों द्वारा किया गया। वहीं पुष्प सज्जा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पुष्पो से सजावट का प्रदर्शन एवं दीया प्रतियोगिता के अंतर्गत आकर्षक सूर्य दीया, मयूर दीया, कांच के दीये, पंचोली दीया, पिरामिट दीया, रंगीन दीये सहित कई आकर्षक दीयो का निर्माण विद्यार्थियों ने किया। इस अवसर विद्यालय के शिक्षिका ज्योति सूर्यवंशी, प्रतिभा आंधले, नेहा अग्रवाल ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply