देवास-उज्जैन सहोदया स्कूल काॅम्पलेक्स के अंतर्गत स्पेल बी प्रतियोगिता

देवास। 31/10/2018 बुधवार को मुखर्जी नगर स्थित ज्ञान सागर अकादमी में देवास उज्जैन सहोदया स्कूल काॅम्पलेक्स के अंतर्गत स्पेल बी प्रतियोगिता संपन्न हुई, जिसमें देवास जिले के 14 विघालय प्रतिभागी हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती वैशाली अग्रवाल उपस्थित रही, उनकी शैक्षणिक योग्यता बी.टेक. है एवं वे महिला एवं बाल विकास प्राधिकरण की कार्यकर्ता रही, उनकी शैक्षणिक योग्यता बी.टेक. है एवं वे महिला एवं बाल विकास प्राधिकरण की कार्यकर्ता है। द्वितीय अतिथि के रूप में फादर जोस वर्गीस सर उपस्थित रहे, उन्हंे शिक्षा क्षेत्र में 24 वर्षो का अनुभव है एवं बाल विकास प्राधिकरण के अंतर्गत विभिन्न देशो में सेवा दे चुके है। प्रतिस्पर्धा का आरंभ अतिथि द्वारा दीप के अंतर्गत विभिन्न देशो में सेवा दे चुके है। प्रतिस्पर्धा का आरंभ अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन, विद्यालय के छात्र-छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत द्वारा किया गया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुप्रिया जोशी द्वारा अतिथि परिचय दिया गया, प्रतिभागियो को प्रेरित किया गया एवं यह भी बताया गया की किस प्रकार इस प्रतियोगिता से बालकों की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। प्रतिस्पर्धा पाॅंच चरणो में विभाजित की गई। बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए विद्यालय द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें काटून शो, आॅरकेस्ट्रा, शामिल थे। प्रतियोगिता की समाप्ति के पश्चात परिणाम की घोषणा की गई, जिसमें निर्णायकगण एवं प्राचार्या के कर कमलों द्वारा प्रथम पुरस्कार सेन थाॅम अकादमी से समीक्षा डागा व मो. बिलाल अंसारी एवं द्वितीय पुरस्कार होली ट्रिनिटी से सानिया बिजू व प्रियांशी बैस को प्रदान किए गए। कार्यøम की समाप्ति पर विद्यालय की हेड गर्ल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply