स्वच्छता अभियान को लेकर ब्रांड एंबेसडर द्वारका मंत्री ने लोगों से हाथ उठाकर दिलाई शपथ
देवास बनेगा नंबर वन भगवान कृष्ण को फूलों से होली खिलाई
देवास। होलिका दहन के पूर्व विकास नगर चौराहे पर संस्था जनचेतना द्वारा एक शानदार फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें देश के ख्याति प्राप्त भजन सम्राट द्वारका मंत्री ने फाग गीतों की शानदार प्रस्तुति दी और उपस्थित जनसमुदाय को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। शानदार रंगोली और कंडो की होली के पास ही विशाल मंच से द्वारका मंत्री ने फाग गीतों की प्रस्तुति देते हुए आज बिरज में होली रे रसिया ..सावन मजा ना देगा भादो मजा ना देगा तेरे बगैर कान्हा फागुन मजा ना देगा …गीत पर भक्त जन झूम उठे दीवाना राधे का गीत पर उपस्थित जनसमुदाय कुर्सियो छोड़ खड़े होकर भजनों पर जमकर नृत्य करने पर विवश कर दिया। श्री कृष्ण और राधा जी के स्वरूप में आये कलाकारों को 1 क्विंटल फूलो से होली खिलाई । देशभक्ति से ओतप्रोत मेरा रंग दे बसंती चोला .. ये देश हे वीर पर अतिथियों के जनसमुदाय ने भारत माता की जय के नारे लगाए और सीमा पर लड़ रहे सैनिकों के लिए चामुंडा माता तुलजा भवानी से उनकी लम्बी उम्र की कामना की । इस अवसर पर विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर सुभाष शर्मा ,दुर्गेश अग्रवाल,ओम जोशी ,पार्षद संजय दायमा ,सुशीला तोमर गणेश पटेल ,राजेश यादव ,भरत चौधरी ,किशोर पहलवान ,अशोक जाट सुमेर सिंह ठाकुर के साथ बड़ी संख्या में भक्त समुदाय उपस्थित था आभार संस्था संवरक्षक राजू खंडेलवाल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। उक्त जानकारी संस्था अध्यक्ष प्रतीक सोलंकी एवं संयोजक अजय तोमर ने दी।