देवास। ज्योर्तिमय सेवा समिति द्वारा संचालित सी.डब्ल्यू.एस.एन बालक छात्रावास में हर्षोल्लास के साथ फगोत्सव मनाया गया।
फागोत्सव में दिव्यांग बच्चों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली खेली एवं पानी बचाने का संदेश दिया। इस अवसर पर संस्था सचिव डॉ. शोभा सुद्रास प्राची जोशी, किरण सोलंकी, नंदलाल यादव, एवं कर्मचारी उपस्थित थे। अंत में आभार वार्डन वरूण मिश्र ने माना।