जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करो कुर्बानी

शहीद भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगुरू की 88 वीं पुण्यतिथि पर देशभक्ति गीतों एवं नृत्यों के साथ दी श्रद्धांजलि
देवास। महानक्रांतिकारी शहीद भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगुरू की पुण्यतिथि पर स्थानीय सयाजी द्वार पर राष्ट्रभक्ति गीतों के साथ बाल कलाकारों ने समूह नृत्य एवं क्रांतिकारी वेशभूषा की प्रभावी प्रस्तुति दी। दिव्यांग बच्चों के नृत्य ने श्रोताओं का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक बसंत वर्मा ने बताया कि भावी पीढ़ी में हमारे देश के महान सपूतों एवं शहीदों के प्रति श्रद्धां जागृत करने के उद्देश्य से महानक्रांतिकारी शहीद भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव की 88 वीं पुण्यतिथि पर 23 मार्च को विश्वम सोशल वेलफेयर गु्रप के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में राष्ट्रीय गीतों के गायक देवेन्द्र पंडित, शुभम पांचल एवं मंगेश राव ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। प्रीति कथक एरा गु्रप एवं घुंघरू डांस एकेडमी के कलाकारों ने क्लासिक नृत्य के साथ राष्ट्र की महिमा को मंडित किया। दिव्यांग (मूक बधिर) बच्चों ने जब राष्ट्रीय गीत पर नृत्य किया तो श्रोताओं ने खड़े होकर तालिया बजाकर उनकी प्रस्तुति को सराहा । छोटे छोटे बच्चों नेे क्रांतिकारियों की वेशभूषा में प्रस्तुति देकर खूब दाद बटोरी, राष्ट्रीय कवि देवकृष्ण व्यास ने शहीदों के स्मरण पर कविता सुनाकर समूचे वातावरण को देशभक्तिमय कर दिया। सयाजी द्वार पर महापुरूषों एवं शहीदों के 40 से अधिक चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विक्रमसिंह पवार , राहुल सिसोदिया, मदन कहार, राजकुमार चंदन, ओम जोशी, आनंद कोठारी, भरत चौधरी, सुरेन्द्रसिंह गौड, राहुल शर्मा ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा सहभागी कलाकारों का मोमंटो देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में ममता राव, चंचल दव्हाड़े, अश्विन आशापुरे, नरेन्द्र मालवीय, सूरज वर्मा, राहुलसिंह, दीपक जायसवाल, इमरान दर्पण, संदीप जाटवा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन चेतन उपाध्याय ने किया तथा आभार बसंत वर्मा ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply