देवास । नगर निगम प्रशासन देवास द्वारा मंगलवार से शहर में लगे अवैध होर्डिंंग व साइन बोर्ड व स्वागत द्वारों को हटाने का अभियान शुरू करने जा रहा है। निगम आयुक्त नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया की नगर निगम द्वारा मंगलवार से शहर को अवैध होर्डिंग व साइन बोर्ड व्यापारियों द्वारा लगाए गए अस्थाई स्वागत द्वारों से रहित करने के लिए अभियान चलाएगा। इस अभियान के तहत जिस भी व्यवसायी,होटलो संचालको द्वारा सरकारी जमीनी ,रोडो पर अवैध रूप से होर्डिंग, साइन बोर्ड व स्वागत द्वार लगाए गए है उनके विरुद्ध सम्पत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही की जाएगी।
निर्वाचन आयोग द्वारा भी इस संदर्भ में सख्त निर्देश दिए जा चुके है। श्री सुर्यवंशी ने अपील की है की सोमवार तक इस प्रकार के होर्डिंग,साइन बोर्ड व स्वागत द्वार हटा लिए जाए अन्यथा नगर निगम प्रशासन द्वारा कार्यवाही के दौरान अवैध होर्डिंग ,साइन बोर्ड व स्वागत द्वार लगाने वाले व्यापारियों,संस्थानों,स्वामियों पर सख्त क़ानूनी कार्यवाही करने के साथ साथ दंड भी वसूला जायेगा व जप्ती की कार्यवाही की जाएगी। शहर को अवैध साईन बोर्ड, फ्लेक्स मुक्त व स्वागत द्वारा की और अग्रसर होने में समस्त प्रकार के व्यवसायी सहयोग प्रदान करे। अभियान के तहत कार्यवाही हेतु समस्त दरोगाओं, इंजीनियर सेक्शन आदि को कड़े निर्देश जारी किए गए है।