पर्वत परिक्रमा हेतु नगर के देव स्थानों पर चढ़ाया निमंत्रण

7 अप्रेल की परिक्रमा को लेकर तैयारियां जोरों पर
देवास। माँ चामुण्डा-माँ तुलजा भक्त मण्डल द्वारा आगामी 7 अपै्रल रविवार चैत्री नवरात्रि के द्वितीय दिवस को होने वाली माता टेकरी पर्वत परिक्रमा का प्रथम निमंत्रण नगर के देव स्थानों पर निमंत्रण पत्र चढ़ाकर विधिवत रूप से दिया गया। विशेष पूजा अर्चना भी की गई। दुर्गेश अग्रवाल के नेतृत्व में भक्त मण्डल ने इस निमंत्रण यात्रा के दौरान पराशक्ति से परिक्रमा यात्रा में दिव्य स्वरूप में उपस्थित होने तथा उसे निर्विघ्र रूप से सफल बनाने की कामना की।
मीडिया प्रभारी विजय जैन ने बताया कि भक्त मण्डल के सदस्य सर्वप्रथम सिद्धिविनायक गणेश मंदिर नागदा पहुंचे तत्पश्चात माँ चामुण्डा-माँँ तुलजा भवानी एवं शंत्रुजयावतार आदेश्वर जैन मंदिर टेकरी, महांकालेश्वर मंदिर बिलावली, खेड़ापति हनुमान मंदिर एम जी रोड, राम मंदिर , गुरू महाराज मंदिर एवं खाटू श्याम मंदिर कालानी बाग, दुर्गामाता मंदिर आवास नगर में निमंत्रण समर्पित किया। पालनगर में चल रही भागवत कथा में भागवताचार्य श्री का स्वागत किया एवं श्रद्धालुओं को परिक्रमा में पधारने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर दुर्गेश अग्रवाल, भरत चौधरी, रमेश अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, राम यादव, अशोक राठौैर, आशीष अग्रवाल, संजय महाजन, मनोज डोडिया, आलोक अग्रवाल, हेमराज सोलंकी, देवेन्द्र नवगोत्री, अमित पंडित, कैलाश दशोरे, राकेश सोलंकी, मुकुल अग्रवाल, शीतल गेहलोत, अमित गुप्ता, करिश्मा शेख, संतोष शर्मा, विनोद वर्मा, रामचरण पटेल, विशाल बैरागी आदि भक्त मण्डल के सदस्य उपस्थित थे। भक्त मण्डल द्वारा इस कार्यक्रम हेतु बडे पैमाने पर तैयारियां की जा रही है। इस वर्ष यह यात्रा अनेक आकर्षणों एवं हजारों श्रद्धालुओं की आस्था से सुसज्जित रहेगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply