देवास। म प्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मिनी कार्यकर्ता व सहायिका महासंघ के 11वां त्रेवार्षिक अधिवेशन भोपाल में 22 सितम्बर को भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री कृष्णा प्रतापसिंह, संगठन मंत्री धर्मदास शुक्ला,डां कुलकर्णी, मंत्री चितरंजन, अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजना राणा, बीएमएस जिला उपाध्यक्ष महेन्द्रसिंह राणा, प्रदेश मंत्री वन्दना, नगर अध्यक्ष रानीसिंह, जरीना खान, उमा तिवारी, अलका देशमुख, रेखा सोलंकी, यामिनी पाटील, रूकमणि यादव, ज्योति शर्मा व प्रदेश के जिले आई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर नई प्रदेश की कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमें स्नेहलता गौड़ को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया। गौड़ की नियुक्ति पर अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों व देवास जिले की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व मिनी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने शुभकामनाएं दी।