देवास। प्रतियोगिता संयोजक विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने बताया कि 23 सितम्बर को 65 वीं संभागीय शालेय कुश्ती 14,17,19 वर्ष से कम बालक बालिका प्रतियोगिता तुकोजीराव पवार स्टेडियम में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग के शाजापुर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच एवं देवास जिले के लगभग 150 खिलाडी एवं ऑफिशियल्स ने भाग लिया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती कोच वेदप्रकाश का शाल श्रीफल प्रदान कर पुष्पमाला से स्वागत सुदेश सांगते, हेमेन्द्र निगम, मुकेश पहलवान, शंभु पहलवान, धीरज यादव, विजय चौधरी, योगेश विश्राई, विजय वर्मा, सुनील चौधरी, विपुल चौहान आदि ने किया। कुश्ती के परिणाम इस प्रकार रहे-
बालिका वर्ग – 42 किलो भार में किरण मेवाड शाजापुर ने सृष्टि यादव को हराया। 73 किग्रा में अंजना नीमच को हराकर अर्पणा देवास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 40 किलो में भावना उज्जैन प्रथम एवं खुशबू यादव द्वितीय रही। 40 किलो बालिका वर्ग में सोनम देवास प्रथम तथा पूजा मंदसौर द्वितीय रही।
बालक वर्ग – 38 किलो में उज्जैन के वीरेन्द्र प्रथम तथा देवास के सावेज शाह द्वितीय रहे।
41 किलो में रतलाम के पवन प्रथम, देवास के शरद मालवीय द्वितीय रहे। 48 किलो में रतलाम के भरत चौधरी प्रथम तथ नीचम के करण द्वितीय रहे। 70 किलो मतें देवास के अंसार प्रथम रहे। 80 किलो में उज्जैन के अभिषेक प्रथम तथा देवास के राज यादव द्वितीय रहे।