देवास/ लघु उद्योगों को विगत कई वर्षो से शासन की विभिन्न नीतियों के कारण अपने उद्योगों में अनेको समस्याओ का सामना करना पड़ता हे। इन विभिन्न समस्याओं को लेकर लघु उद्योग भारती देवास इकाई द्वारा आज 25 सितम्बर बुधवार को धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन प्रस्तावित किया गया है। धरने प्रदर्शन में राष्ट्रीय सचिव समीर मूंदडा, सतीश मुकाती मालवा संभाग अध्यक्ष, देवास लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष संजय तलाटी, उपाध्यक्ष भरत चौधरी, सचिव विनय कावले, नरेंद्र मूंदडा, किशोर राजपूत, वीरेंद्र बिरथरे , बॉबी अरोरा, हरीश जैन, वीरेंद्र मूंदडा, नितिन सोनी, अभिषेक लाठी, जितेंद्र जायसवाल आदि लघु उद्योग भारती के सदस्य बड़ी सख्या में उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में उद्यमियो ने अपनी समस्याएं बताई जिससे लघु उद्योग प्रभावित हो रहे हे । जैसे की लघु उद्योगों की भूमि को बिना औद्योगिक प्रयोजन बदले फ्री होल्ड में परिवर्तित करना, दोहरे कर मापदंडों के खिलाफ, बैंक लोन में बंधक सम्पत्ति पर स्टाम्प ड्यूटी समाप्त करने, भवन पर भी सब्सिडी मिलने तथा दुर्घटना होने पर धारा 304 के स्थान पर धारा 304A लगने आदि समस्याओं पर धरना देकर जिलाधीश महोदय को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन का वाचन राष्ट्रीय सचिव समीर मूंदडा द्वारा किया गया। अंत में आभार विनय कावले ने माना। यह जानकारी विजेंद्र उपाध्याय ने दी ।