देवास। उज्जैन रोड़ एवं एबी रोड़ की जर्जर सड़को के अतिशीघ्र मरम्मतिकरण एवं उज्जैन रोड़ चौड़ीकरण की मांग को लेकर भाजपा के पूर्व एल्डरमैन गुणपालसिंह पवार के नेतृत्व में सभापति अंसार एहमद को ज्ञापन सौंपा गया। श्री पवार ने ज्ञापन में बताया कि उज्जैन रोड़ ओव्हरब्रिज से लेकर बायपास तक की सड़क जर्जर हो गई है। सड़क पर गड्डे ही गड्डे हो गए है। नवरात्रि महापर्व कल से प्रारंभ होने वाला है। माता टेकरी पर दर्शन के लिए लाखो की संख्यामें श्रद्धालु उज्जैन से होकर देवास आते है। सड़क जर्जर एवं छोटी होने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पूर्व में सिहंस्थ के समय उज्जैन रोड़ की सड़क को सिर्फ बीमा चौराहे तक चौड़ा किया गया था, जबकि इटावा क्षेत्र इस शहर का सबसे बड़ा कस्बा है। यहां पर करीब 10 से 15 कालोनियों के निवासी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो के लोग शहर में आते है। आए दिन हादसे में कई लोगो की मृत्यु हो चुकी है।
साथ ही देवास शहर के मुख्य मार्ग एबी रोड़ की हालत भी खस्ता है। मक्सी बायपास से लेकर रसलपुर बायपास तक पूरा रोड़ गड्डो से भरा पड़ा है। उक्त मार्गो का शीघ्र मरम्मतिकरण किया जाए। उज्जैन रोड़ एवं एबी रोड़ पर लगी स्ट्रीट लाईटे भी बंद पड़ी है, इस कारण अंधेरा शाम 6 बजे बाद से सड़को पर अंधेरा पसर जाता है एवं दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। बंद पड़ी स्ट्रील लाईटो को शीघ्र ही एक-दो दिन में चालू किया जाए। ओव्हरब्रिज से इटावा तक खुले पड़े नाले का भी शीघ्र निर्माण कर पक्का करे, जिससे आए दिन होने वाली दुर्घनाएं बंद हो। ज्ञापन देते समय पार्षद धर्मेन्द्र पाचुनकर, मनीष सेन, इरफान अली, मोहिंदरसिंह, किशोर राजपूत, विशाल धोलपुरे, दिनेश चौहान, शरीफ शेख, रियाज शेख, सौदानसिंह, जीवन कुमावत, राजेश बालोदिया, धर्मेन्द्रसिंह चौहान, जितेन्द्र चौहान, विजय कुमावत, राजेन्द्रसिंह सोलंकी, गोलू परिहार आदि उपस्थित थे।