देवास। जिला योग संघ एवं स्कार्ट जूनियर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में 28 व 29 सितंबर दो दिवसीय 20 वीं राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष आलोक खेरे, विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते, देवास जिला वालीवाल संघ सचिव हेमेन्द्र निगम, खेल अधिकारी रूचि शर्मा, मप्र जम्परोग संघ के महासचिव अबरार अहमद शेख, मप्र पेंचक सिलाट महासचिव अभय श्रीवास, एस्कार्ट जूनियर कॉलेज संचालक विशाल शर्मा एवं एमप्योर योगा संघ मप्र के महासचिव भूपेन्द्रकांत के सम्मानीय आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
देवास जिला योग संघ सचिव संदीप जाधव ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश के आठ जिले ग्वालियर, मुरैना, शाजापुर, उज्जैन, इंदौर, खण्डवा, खरगोन सहित मेजबान देवास जिले के लगभग 100 बालक-बालिका भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी आगामी माह में बैंगलुरू में होने वाली राष्ट्रीय योग चौम्पियनशीप में भाग लेंगे। श्री आलोक खरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग हमारी प्राचीन विधा है। इससे व्यक्ति की शारिरीक, मानसिक प्रगति के साथ ही आध्यात्मिक प्रगति होती है।

