बीएनपी द्वारा कवडिया ग्राम में दीपोत्सव उपहार एवं मिष्ठान वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

देवास। बीएनपी द्वारा अपने सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत कवडिया ग्राम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक संजय भावसार, राजभाषा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम कवडिया में ग्रामवासियों की मूलभूत आवश्यकताओं के संबंध में बीएनपी के महिला मंडल द्वारा ग्रामीण महिलाओं की रोजगार और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं के संबंध में चौपालसभा और व्यक्तिशरू प्रत्यक्ष चर्चा की गई, ताकि सीएसआर के अंतर्गत उनकी सर्वांगीण उन्नति पर ठोस कार्य किया जा सके। उल्लेखनीय है कि बीएनपी द्वारा देवास जिले के अंतर्गत बागली के कावडिया ग्राम को बीएनपी द्वारा गोद लिया गया है।
ग्रामीण महिलाओं द्वारा बीएनपी महिला मंडल की अध्यक्षा मोना बंसल और अन्य महिला सदस्यों के साथ चर्चा के दौरान जैविक खाद निर्माण, ब्यूटी पार्लर, मेहंदी प्रशिक्षण, अगरबत्ती निर्माण, मोमबत्ती निर्माण आदि स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए अपना रुझान व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्राम में गठित स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य और अन्य महिलाएं उपस्थित थी। बीएनपी द्वारा ग्राम के मीडिल स्कूल में स्मार्ट क्लास की सैद्धांतिक मंजूरी और प्रत्येक घर में नल-जल योजना की वित्तीय मंजूरी को भी बीएनपी महाप्रबंधक राजेश बंसल के प्रयासों से एसपीएमसीआईएल, नई दिल्ली द्वारा मंजूर किया जा चुका है। स्वरोजगार प्रशिक्षण और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की अन्य योजनाओं का जमीनी अध्ययन भी इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से किया जा रहा है।
श्री भावसार ने आगे बताया कि इस कार्यक्रम के साथ ही दीपावली के उपलक्ष्य में महिला क्लब अध्यक्षा सुश्री मोना बंसल ने मिष्ठान और बर्तन उपहार प्रत्येक ग्रामीण गृह को देते हुए संबोधित किया। 100 से ज्यादा स्कूली बच्चो को शिक्षण सामग्री भी वितरित की गई। इस अवसर पर ग्राम सरपंच भवरसिंह, बीएनपी के अधिकारी अखिलेश गुप्ता, संजय भावसार, सुभाष कुमार आदि ने भी संबोधित किया और बीएनपी की ग्राम उत्थान की सीएसआर योजना को विस्तार से बताया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply