देवास। द हिमालय एकेडमी के विद्यार्थी जिला प्रशासन द्वारा अयोध्या मामले पर आगामी दिनों में आने वाले फैसले को देखते हुए शांति एवं सौहार्द बनाए रखने हेतु आयोजित सद्भावना रैली में शामिल हुए। सद्भावना रैली को सज्जनसिंह वर्मा मंत्री म.प्र. शासन, डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय कलेक्टर व चन्द्रशेखर सोलंकी पुलिस अधीक्षक ने हरी झण्डी दिखाकर प्रारंभ किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी विद्यार्थियों को शांति एवं एकता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर सज्जनसिंह वर्मा मंत्री म.प्र. शासन, डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय कलेक्टर, चन्द्रशेखर सोलंकी पुलिस अधीक्षक, सुभाष शर्मा महापौर, अनिल सिंह राठौर सी.एस.पी., तारेश सोनी टी.आई. बी.एन.पी., ब्रजेश श्रीवास्तव टी.आई. औद्योगिक क्षेत्र, सुप्रिया चौधरी, ट्रेफिक टी.आई., नरेन्द्र सूर्यवंशी ए.डी.एम., जगदीश डावर ए.एस.पी., लीला सोलंकी एस.आई., मनोज राजानी, शौकत हुसैन, राजेश खत्री, अध्यक्ष अशासकीय शिक्षण संस्था, संचालक संघ, दिनेश मिश्रा, सचिव, मकसूद अली, उपाध्यक्ष, सुरेन्द्र राठौर, शकिल कादरी, मौखिर अली एवं बंटी शर्मा उपस्थित रहे।