श्रीराम लिखी हुई 1001 ईंटे अयोध्या पहुंचाएगी श्रीराम सेना

नूतन नगर में प्रभु श्रीराम की आरती कर आतिशबाजी की
देवास। सुप्रीम कोर्ट का फैसला श्रीराम मंदिर के पक्ष में आने से समस्त देशवासियो में खुशी की लहर है। इसी के चलते श्रीराम सेना ने वार्ड क्रमांक 32 में 108 बार प्रभु श्रीराम की आरती करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसके अंतर्गत श्रीराम सेना ने शुक्रवार को रात्रि 8 बजे नूतन नगर में प्रभु श्रीराम की आरती कर मिठाई बांटी एवं आतिशबाजी के साथ घर-घर जाकर दीपक लगाए।
संयोजक सूरज वर्मा ने बताया कि अयोध्या में अयोध्या में शीघ्र ही भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण होने जा रहा है। इसमें हम मंदिर से जुड़कर अपनी भागीदारी निभाए, इस हेतु श्रीराम सेना द्वारा मंदिर निर्माण के लिए 1001 श्रीराम लिखी हुई ईंटे देवास से अयोध्या पहुंचाई जाएगी। प्रभु श्रीराम की आरती में मुख्य रूप से धर्मेन्द्र पंड्या, सुरेन्द्र कुमावत, हर्षक घढिय़ा, अंकिता द्विवेदी, शिवमसिंह डाबी, राकेश पासवान, आशीष परमार, कुलदीप सोलंकी, मनोज नागर, कमल पटेल, मुकेश पासवान, हेमंत कलेसरिया, राजकुमार रेकवाल, विशाल माली आदि उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply