सेन थाॅम एकेडमी के जयदेव मलिक एवं समीक्षा डागा ने चलाया अंको का जादू

देवास उज्जैन सहोदया स्कूल्स काॅम्प्लेक्स के तहत दिनांक 07.12.2019, शनिवार को विंध्याचल एकेडमी, देवास में मेथ्स क्वीज़् का आयोजन हुआ। जिसमें कुल 10 सी.बी.एस.ई. विद्यालयों ने अपनी प्रतिभागिता दी। भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी के कक्षा चौथीं के छात्र जयदेव मलिक एवं कक्षा पाॅंचवीं की छात्रा समीक्षा डागा ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। गणित के अंकों, सूत्रों तथा गणनाओं से खेलते हुए इन बच्चों ने अपना सराहनीय प्रदर्षन देकर स्मृृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर विद्यालय को गोैरवान्वित किया। विद्यालय प्रबंधन,प्राचार्य ललित कुमार गुलवने एवं समस्त षिक्षकगणों ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाइयाॅं दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply