जन सहभागिता से ग्राम का नक्शा तैयार कर पेयजल स्त्रोतो के बारे में निकाली जानकारी

देवास। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से ग्राम पंचायत धवरिया में जन सहभागिता द्वारा ग्राम का नक्शा तैयार किया गया। जिसके माध्यम ज्ञात हुआ कि वास्तव में ग्राम में कितने पेयजल स्रोत है। इस उपलक्ष्य पर ग्राम के मुखिया सरपंच सहित स्थानीय लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। देवास जिले से आई जिला सलाहकर संगीता तोमर ने ग्रामीणों को स्वच्छता संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि पानी अमृत समान है। इसे ब्यर्थ न वहाये। ब्लॉक कोर्डिनेटर कमला जी ने बताया कि निरोगी काया होना मनुष्यों के लिए तभी संभव है। जब वो बीमारियों से बचाव रखे। इसके लिए समय-समय पर पानी की टेस्टिंग करना बहुत आवश्यक है। ग्राम में साचिवो को एफटीके किट उपलब्ध की गई। जिसके माध्यम से प्रत्येक पेयजल स्रोत के पानी की जांच की जा सकी है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply