कन्नौद में मेव दूध डेयरी से लिए मावा, घी तथा दूध के सैम्पल
देवास 05 दिसम्बर 2020/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश भर में मिलावट खोरों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में देवास जिले में “मिलावट से मुक्ति अभियान” के तहत मिलावटखोर के गोरखधंधे के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। आज कन्नौद में एसडीएम नरेन्द्र धर्वे के नेतृत्व में राजस्व एवं खादय सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अकरम खान पिता इमरत खान द्वारा संचालित मेव दूध डेयरी से मावा, घी तथा दूध के सैम्पल लिए गये तथा दुकान पर स्वच्छता बनाये रखने के निर्देश दिए। लैब से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिले में “मिलावट से मुक्ति अभियान” के तहत मिलावटखोर पर कार्रवाई जारी रहेगी। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुश्री वैशाली, तहसीलदार नागेश्वर प्रताप पनिका, नायब तहसीलदार अविनाश सोनानिया, एसआई नरेन्द्र परिहार सहित राजस्व एवं खादय सुरक्षा विभाग की टीम शामिल थी।

