सोनकच्छ पुलिस ने बकरा-बकरी चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार
ऑपरेशन त्रिनेत्रम में लगे सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से हुआ खुलासा
2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी गया मश्रुका कीमती लगभग 4,31,000/- का जप्त
देवास। जिले में लगातार हो रही मवैशी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा मिशन स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। दिनांक 24 जनवरी 2026 को फरियादी ने उसके बकरा-बकरी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सोनकच्छ में 37/2026 धारा 303 (2) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रीमती दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी सोनकच्छ अजय गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही फुटैज चैक किये गये। जिसमें आरोपी द्वारा चोरी की घटना कारित करना कैद हुआ। पुलिस द्वारा आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पुछताछ करते आरोपी द्वारा बकरे चोरी करना स्वीकार किया गया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयूक्त टाटा वाहन क्रमांक एम.पी.09 एल.क्यू 4552 कीमति 04 लाख रूपये का जप्त किया गया एवं चोरी गये बकरा बकरी को बैचकर प्राप्त किये कुल 21 हजार रूपये एवं चोरी गया मोबाईल कीमति 10,000 रू सहित कुल 4,31,000 रूपये का मश्रुका बरामद किया गया एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सोनकच्छ निरीक्षक अजय गुर्जर, प्रआर विकास पटेल, कुलदीप, आर कपील वर्मा, सुनील, आर (चालक) कुलदीप की सराहनीय भूमिका रही।


