देवास, 09 दिसम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध रूप से निर्मित अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। देवास जिले में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रूप से निर्मित अतिक्रमण को हटाने की निरन्तर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की टीम द्वारा नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत पठान कुंआ क्षेत्र में असलम उर्फ राजू पिता आशिक हुसैन के अवैध रूप से निर्मित मकान को तोडने की कार्रवाई की गई। देवास जिले में जहां कही भी अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है उन पर कार्यवाही जारी रहेगी।
कार्यवाही के दौरान एसडीएम प्रदीप सोनी, सीएसपी विवेक सिंह, ट्राफिक डीएसपी किरण शर्मा, तहसीलदार श्रीमती पूनम तोमर सहित पुलिस विभाग का अमला तथा नगर निगम अमले के साथ अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।