टीएसीसी लिमिटेड को कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय सम्मान

टीएसीसी लिमिटेड को कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय सम्मान

देवास। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर देवास ऋतुराज सिंह द्वारा टीएसीसी लिमिटेड को निरंतर सामाजिक सहयोग एवं सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान समाजिक सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में टीएसीसी लिमिटेड के उल्लेखनीय योगदान की सराहना के रूप में प्रदान किया गया। सम्मान समारोह के दौरान टीएसीसी लिमिटेड की ओर से वरिष्ठ पदाधिकारी रमेश खेतान, विकास शर्मा एवं डॉ. सतीश सैनी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर रमेश खेतान ने कंपनी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि टीएसीसी लिमिटेड सदैव समाज कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रही है। अतिथियों ने कंपनी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।

Post Author: Vijendra Upadhyay