मनमानी ट्यूशन फीस वसूली के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचेे अभिभावक

देवास। सेंटमेरी कान्वेंट स्कूूल द्वारा मनमानी ट्यूशन फीस वसूली को लेकर अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की। पालकों ने बताया कि स्कूल द्वारा पालकों को फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, फीस नहीं देने पर बच्चों के रिजल्ट रोक लिए गए है तथा पालकों को मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। पालकों ने जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि वे शिक्षा विभाग द्वारा ट्यूशन फीस निर्धारित कर उसके आदेश जारी करें तथा मीडिया के माध्यम से आमजनता को बताएं कि कितनी ट्यूशन फीस लगना चाहिये। मुुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री ने कहा है कि ट्यूशन फीस ली जा सकती है लेकिन उन्होंने भी नहीं बताया कि आखिर कितनी ट्यूशन फीस ली जाना चाहिये। अभिभावकों ने मांग की है कि शिक्षा विभाग द्वारा ट्यूशन फीस का निर्धारण किया जाए तथा मनमानी फीस वसूली पर रोक लगाई जाए। अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि अगर इस समस्या का जल्द ही उचित निराकरण नहीं किया गया तो उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे। उक्त जानकारी दीपेश कानूनगो ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay