देवास। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग के सहयोग से साईंस सेंटर (ग्वा.)मध्यप्रदेश के अंतर्गत इको स्मार्ट स्कूल पांच जिलों में आरंभ किया गया था। जिसमें देवास जिले में चयनित किंडर हायर सेकण्डरी स्कूल में इको स्मार्ट स्कूल का कार्यक्रम गत वर्ष राष्ट्रीय वैज्ञानिक नेशनल काउंसिल फार सार्इंस एण्ड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ.पाम्पोश द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में वर्षभर स्कूली बच्चों ने वाटर ऑडिट, पौधा रोपण , पौधे के विकास की प्रक्रिया, स्कूल को स्वच्छ रखना, कचरे का निदान करना, वेस्ट से खाद बनाना, वॉटर बॉडी को स्वच्छ रखने के तरीके आदि पर कई कार्य किये। इसी तारतम्य में समापन के अवसर पर जल, स्वच्छता और स्वास्थ्य पर आधारित चित्रकला, विज्ञान क्विज, विज्ञान नाटक, एवं विज्ञान गीत की प्रस्तुति का कार्यक्रम मल्हार स्मृति मंदिर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर साईंस सेंटर (ग्वा.)के अध्यक्ष हेमंत वर्मा, प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश खत्री, तथा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के डिस्ट्रिक्ट सेकेट्री नवीन नाहर भी उपस्थित थे। सर्वप्रथम हेमंत वर्मा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की। नवीन नाहर ने इको स्मार्ट प्रोजेक्ट के माध्यम से हमारी हमारी इकोलॉजी और पर्यावरण को बचाने में बच्चों की भूमिका स्पष्ट की। श्री खत्री ने विज्ञान के माध्यम से बच्चों में जागरूकता प्रदान करने की बात कही। उपरोक्त प्रतियोगिता में 11 शासकीय व अशासकीय स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर हुई प्रतियोगिताओं में विज्ञान गीत में अनामय स्कूल देवास प्रथम, किंडर स्कूल द्वितीय तथा इनोवेटिव स्कूल तृतीय रहे। विज्ञान नाटक में इनोवेटिव स्कूल प्रथम, सरस्वती ज्ञानपीठ द्वितीय तथा शासकीय स्कूल चिड़ावद तृतीय रहे विज्ञान क्विज में सिटी कान्वेंट प्रथम, विजय ज्योति द्वितीय तथा किंडर स्कूल देवास तृतीय रहा। चित्रकला में सोनाली कासलीकर सिटी कान्वेंट प्रथम, अर्जुन राजकोटी सरस्वती ज्ञानपीठ द्वितीय, सोनू पटेल चिड़ावद हायर सेकण्डरी स्कूल तृतीय रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुभूति चौरसिया एवं रफत कुरेशी जिला समन्वयक साईंस सेंटर ने किया तथा आभार प्राचार्य राधिका इंगले ने माना।
Related Posts '
09 SEP
राष्ट्रभाषा प्रचार समिति एवं पद्मजा स्कूल द्वारा प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित
राष्ट्रभाषा प्रचार समिति एवं पद्मजा स्कूल द्वारा...
28 AUG
सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के 125 विद्यार्थियों ने महू स्थित इंफेंट्री का भ्रमण किया
सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के 125 विद्यार्थियों ने महू...
18 AUG
फेथ फाउंडेशन ग्लोबल विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया
फेथ फाउंडेशन ग्लोबल विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस...
14 AUG
सेंट थॉमस स्कूल में प्री-प्राइमरी छात्रों ने मनाया जन्माष्टमी उत्सव
सेंट थॉमस स्कूल में प्री-प्राइमरी छात्रों ने मनाया...

