इनरव्हील क्लब देवास द्वारा गांधी जयंती के गौरवशाली अवसर पर किंडर स्कूल देवास में गांधी जी के जीवन चरित्र पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया इस गरिमामई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेशनल पीस मूवमेंट के अध्यक्ष फादर वर्गीय तथा विशेष अतिथि असिस्टेंट गवर्नर डॉ सुरेश शर्मा एवं रोटरी क्लब देवास अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुशवाहा थे । कार्यक्रम में श्रीमती मीना वर्मा शब्दो से अतिथियों का स्वागत किया गया । इस अवसर पर ऑफलाइन के साथ-साथ लगभग 100 बच्चे ऑनलाइन भी उपस्थित थे । अतिथि परिचय हेमन्त वर्मा ने दिया । बच्चों को संबोधित करते हुए फादर वर्गिस ने कहा कि विश्व शांति और भारत के विकास के लिए युवाओं को स्वयं जिम्मेदारी संभालना होगी । बच्चे देश का भविष्य ही नहीं देश का वर्तमान है, और बच्चों को स्वयं आगे आना होगा देश की राजनीति के वर्तमान हालात की जिम्मेदारी हम दूसरों के कंधे पर डालने के बजाय हमें अपने चारित्रिक मूल्यों का विकास करना होगा । देश के युवाओं को हर हालत में हिम्मत जुटाकर सवाल पूछना होगा और तब तक पूछना होगा जब तक की सही जवाब ना मिले
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब के सदस्य नीला तिवारी, पुष्पा शर्मा ,सुनीता पाटिल ,गीता मूंदड़ा , शर्मिला ,रेखा उपाध्याय , सायरा कुरेशी , मेघा शर्मा,पूनम सिकरवार के साथ साथ रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य सीएल वाकडे, गोवर्धन सिंह चंदेल , नवीन कानूनगो , नवीन नाहर , अजय सोलंकी भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा कानूनगो ने किया तथा आभार चंद्रकांता शर्मा ने माना।

