शिविर के संबंध में जिला न्यायालय में बैठक
———–
देवास, 04 अक्टूबर 2021/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रभात कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले में 14 नवम्बर तक ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत आमजन को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से 11 दिसम्बर को ग्राम ’’देवर’’ में मेगा विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मेगा शिविर के संबंध में आवश्यक तैयारियों के लिए एडीआर सेंटर भवन जिला न्यायालय में श्रीमती निहारिका सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मेगा शिविर के आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई एवं शासन की विभिन्न योजनाओं महिला बाल विकास विभाग की लाडली लक्ष्मी योजना, पोषण आहार, कुपोषित बच्चे, सामाजिक कल्याण विभाग से ट्राईसिकल वितरण, आयुष्मान भारत कार्ड योजना, जननी सुरक्षा योजना, वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, पशु टीकाकरण, बी-1 का वाचन, नामांतरण, संबल योजना, आदिम जाति कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति, पिछड़ा वर्ग की छात्रवृत्ति एवं शासन की अन्य योजनाओं के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाने एवं अधिकाधिक योग्य प्रार्थियों को लाभ दिलाए जाने हेतु संबंधित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया।
बैठक में पंचम एडीजे श्री विष्णु कुमार सोनी, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी, सीएसपी विवेक सिंह चौहान, तहसीलदार देवास प्रवीण पाटीदार, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल, उपसंचालक सामाजिक न्याय राजेन्द्र जोशी, सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. ओपी त्रिपाठी, श्रम अधिकारी दशरथ सूर्यवंशी, उपसंचालक कृषि आर.पी. कनेरिया, खाद्य अधिकारी श्रीमती शालू वर्मा, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्रीमती सुप्रिया बिसेन, सहायक संचालक अन्य पिछड़ा वर्ग श्रीमती सपना खरते, सहकारिता निरीक्षक मनीष चौधरी, एस.आर. मलाश्रे, थाना प्रभारी सिविल लाईन देवास संजय सिंह एवं सामाजिक संस्था जनसाहस दिनेश राठौर उपस्थित थे।

