अभिभाषक संघ का चुनाव कार्यक्रम घोषित

देवास। अभिभाषक संघ के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। अभिभाषक संघ देवास के निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र बापट ने बताया की अभिभाषक संघ के चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया गया। संघ के चुनाव 26 अक्टूबर 2021, मंगलवार को होगें।

इसके पहले नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के लिये 7 व 8 अक्टूबर 21 को नामांकन प्रस्तुत किये जा सकेगें। नामांकन पत्रों की जॉच 11 अक्टूबर को होगी। नामांकन पत्रो पर आपत्ति के लिए 2 दिवस दिवस 12 और 20 अक्टूबर 21 रखी गई है। 22 तारीख को नामांकन वापस लिए जा सकेगें। संघ के तकरीबन मतदाता 625 है।

Post Author: Vijendra Upadhyay