प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत निर्मित भवनो का आवंटन लॉटरी पद्धती से

देवास/ प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत निगम सीमा के वार्ड मेंढकी मे निर्मित भवनो का आवंटन लाटरी पद्धती से हुआ। लॉटरी ड्रा स्थानीय विक्रमसभा भवन मे नगर निगम निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री शाहीद अली की उपस्थिती मे स्वयं हितग्राहियो के द्वारा ड्रा पर्ची उठवाई गई। 5 जुलाई से 5 अक्टुबर 2021 तक 180 आवेदन प्राप्त हुये। आवेदनकर्ताओ को दूरभाष के माध्यम से आमंत्रित किया। कुल 112 रिक्त भवनो के लिये एक मुश्त राशि जमा कराने की सहमती देने वाले हितग्राहियो मे कुल 88 हितग्राहियो ने उपस्थित होकर स्वंय के द्वारा लॉटरी ड्रा पर्ची उठाई गई। जिसमे कुल 88 हितग्राहियो का चयन हुआ। चयनित हितग्राहियो को 7 दिवस मे आवंटन राशि निगम कोष मे एक मुश्त जमा कराने का समय दिया गया है। दी गई समयावधी मे हितग्राहियो द्वारा राशि जमा नही की जाती है तो भवन आवंटन स्वतः ही निरस्त माना जावेगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay