जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन, संग्रहण एवं विक्रय करने वाली लगातार की जा रही है कार्यवाही


आबकार विभाग द्वारा ट्रेक्टर ट्राली से परिवहन करते हुए 20 पेटी देशी मदिरा प्लेन, 10 पेटी देशी मदिरा मसाला बरामद


02 आरोपी को किया मदिरा एवं ट्रेक्टर ट्रॉली सहित गिरफ्तार जप्त मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 4 लाख 30 हजार रुपए


देवास, 11 अक्टूबर 2021/ जिला आबकारी विभाग द्वारा लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार 11 अक्टूबर 2021 को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर एवं प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त आरपी दुबे के मार्गदर्शन में वृत्त देवास ए, में मुखबिर सूचना पर मक्सी रोड बायपास पर आरटीओ कार्यालय के पास बिना नंबर के ट्रेक्टर ट्राली में अवैध रूप से परिवहन करते हुए 20 पेटी देशी मदिरा प्लेन,10 पेटी देशी मदिरा मसाला बरामद किया गया, जो कुल मात्रा 270 बल्क लीटर है। इनका अवैध रूप से परिवहन करते हुए जितेंद्र पिता मानसिंह एवं युवराज पिता सागरसिंह दोनों निवासी खटांबा देवास को मध्य प्रदेश आबकरी अधीनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं 34,(2), के तहत गिरफ्तार किया गया। जप्त मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 4 लाख 30 हजार लाख रूपए है। आज की कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक प्रेम यादव, डीपी सिंह मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, सनत कुमार ओझा आदि सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay