दैनिक जागरण के आरती संग्रह का विमोचन

देवास। दैनिक जागरण द्वारा समय-समय पर विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व अन्य आयोजनों में हिस्सा लिया जाता रहा है। इसी कड़ी में दैनिक जागरण देवास कार्यालय द्वारा संपूर्ण आरती संग्रह प्रकाशित किया गया है। जिसका विमोचन बुधवार को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला व वन संरक्षक पी.एन. मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर ब्यूरो प्रमुख अनिलराजसिंह सिकरवार, प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़, अमिताभ शुक्ला, विजेंद्र उपाध्याय, अरुण परमार आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर शुक्ला ने आरती संग्रह की प्रशंसा करते हुए जागरण परिवार को साधुवाद दिया। 

Post Author: Vijendra Upadhyay