कलेक्टर श्री शुक्ला की अध्यक्षता में वैक्सीनेशन महा-अभियान के संबंध में बैठक आयोजित

  • देवास जिले में वैक्सीनेशन महा-अभियान में 24 नवंबर को 489 केंद्रों पर 70 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जाएगी
  • कलेक्‍टर शुक्‍ला ने वैक्सीनेशन महा-अभियान में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के दिये सख्त निर्देश

देवास 23 नवंबर 2021/ राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश सहित जिले में 24 नवंबर को वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा। जिसमें कोविड-19 के टीकाकरण छुटे हुए सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाई जाएगी। कोरोना वैक्सीनेशन महा-अभियान के संबंध में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं जिला अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान, सीएमएचओ डॉ. एम.पी.शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं अभियान के नोडल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।   

बैठक में कलेक्टर शुक्ला ने बताया कि 24 नवंबर को वैक्सीनेशन महाअभियान में जिले मे 489 केंद्रों पर 70 हजार 400 वैक्सीन डोज लगाई जाएगी। कलेक्‍टर शुक्‍ला ने निर्देश दिये कि जिले जिन नागरिकों ने अभी तक वैक्‍सीन का प्रथम डोज नहीं लगाया है और दूसरा डोज ड्यू होने पर जिन्‍होंने अ‍भी तक दूसरा डोज नहीं लगाया है उनसे सभी मैदानी कार्यकर्ता सम्पर्क करें और दोनो डोज लगाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर लाये। सभी वैक्सीनेशन टीमें और मोबाइल टीम अपने वैक्सीनेशन सेंटर पर 8 बजे पर पॅहुचकर वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ करें। कन्ट्रोल रूम से लगातार फीटबैक लेकर वैक्सीन की ड्यू लिस्ट अनुसार मोबाईल टीम घर-घर जाकर टीका लगाये।    कलेक्टर श्री शुक्ला ने सभी बीएमओ से वैक्सीनेशन महा-अभियान की तैयारियों और लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए किये गये प्रयासों की बारे में जानकारी ली। कलेक्टर शुक्ला ने सभी बीएमओ को शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि टीम डोर-टू-डोर जाकर वैक्सीनेशन भी करें। सभी अधिकारी लक्ष्य बनाये और वैक्सीनेशन के लिए घर-घर जाये। एक मोबाईल टीम कम से कम 350 व्यक्तियों को वैक्सीनेट करें। वैक्सीनेशन महा अभियान में समाजसेवी संगठनो, जनप्रतिनिधियों, धर्म गुरूओं का सहयोग भी ले।     

कलेक्टर शुक्ला ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम तथा वैक्सीनेशन में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे पूरी तत्परता से कार्य कर वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाएं। कलेक्टर शुक्ला ने निर्देश दिये कि आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य मैदानी अमले को निर्देशित करें कि वे छुटे हुए नागरिकों को वैक्सीनेशन सेंटर पर लाने के लिए घर-घर जाकर दस्तक दें तथा उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।     

बैठक में कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन केन्द्र का चयन इस प्रकार किया जावे कि वैक्सीनेशन केन्द्र पर वैक्सीनेशन के लिए आने वाले नागरिकों के लिये सुविधा हो। वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए जन जागृति फैलाने के लिये अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाये और जन-जन तक वैक्सीनेशन का संदेश पहुँचाया जाये। वैक्सीनेशन महाअभियान का सघन प्रचार-प्रसार किया जाये। सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान की तैयारियों के लिए ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित करें। साथ ही जिला/ब्लॉक स्तर पर कार्य योजना बनाकर निर्देशों अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि जिले को दिये गये निर्धारित लक्ष्य अनुसार कोविड-19 टीकाकरण किया जा सके।  वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने के लिए स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता, वैक्सीनेटर और वेरीफायर को जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुनिल तिवारी व टैक्नीकल टीम ने महा-अभियान के पूर्व प्रशिक्षण भी दिया। जिले के नागरिकों से लगातार अपील भी की जा रही है कि कोविड-19 की वैक्सीन के प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज जिन्होंने नहीं लगवाए हैं वे डोज लगवाएं तथा स्वयं सहित परिवार को कोविड-19 से सुरक्षित करें। वैक्सीनेशन की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है।

Post Author: Vijendra Upadhyay