देवास पुलिस ने चैन स्नेचिंग की घटना का पर्दाफाश

– लूट की घटना के दो आरोपी गिरफ्तार
– सोने के हार का हिस्सा चेन, मंगलसूत्र का हिस्सा पेंडेंट व मोती बरामद 01 मोटरसायकिल सहित लगभग तीन लाख का मनुका बरामद।

संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 05.06.2023 को मक्सी रोड श्याम गार्डन मेन रोड पर फरियादिया शोभा वैष्णव पति श्रीराम वैष्णव निवासी ग्राम सिया के गले से चेन स्नेचिंग की वारदात की सूचना मिलते ही तत्काल इंचार्ज थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस श्री मुकेश इजारदार द्वारा तत्काल मय फोर्स रवाना होकर घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया।
उक्त अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना बैंक नोट प्रेस में अपराध क्रमांक 481/2023 धारा 392 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते 02 विशेष टीमों का गठन किया गया। मुखबिर के द्वारा बताये गये 02 संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया गया कि मक्सी रोड श्याम गार्डन मेन रोड पर चैन स्नेचिंग की घटना करना स्वीकार किया गया।

जप्तशुदा सामग्री :- सोने के हार का हिस्सा चेन, मंगलसूत्र का हिस्सा पेंडेंट व मोती बरामद 01 मोटर सायकिल सहित लगभग तीन लाख का मश्रुका बरामद।

तरीका वारदात :- उक्त बदमाश सुनसान इलाको में पैदल घुमती महिलाओ का पीछा कर चैन स्नैचिंग की वारदात करते थे।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-

1. पीयूष पिता अजय कुमार रंजन उम्र 21 साल निवासी 572-D प्रजापत नगर द्वारकापुरी इंदौर।

2. कनिष्क पिता शेखर पंथी उम्र 21 साल निवासी 117 साठ फिट रोड पहली गली द्वारकापुरी इंदौर।

दोनो आरोपियों पर इन्दोर के अलग अलग थानों पर आपराधिक रिकार्ड भी दर्ज है।

Post Author: Vijendra Upadhyay