फेथ फाउंडेशन ग्लोबल विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया
देवास। स्वतंत्रता केवल पर्व नहीं, बल्कि उन बलिदानों का स्मरण है, जिनसे हमें यह आज़ादी मिली है। इसी भावना के साथ फेथ फाउंडेशन ग्लोबल विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उल्लास के बीच मनाया गया। प्रातःकाल विद्यालय प्रांगण तिरंगे झंडों और फूलों से सुसज्जित होकर मानो देशभक्ति की गाथा कह रहा था। कार्यक्रम का शुभारम्भ उपप्राचार्य श्री चक्रपाणि जोशी जी ,श्रीमती आयुषी पॉल ,सोनाली खरे ,शिबा शेख द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुआ। पथ संचलन , म्यूज़िकल पी टी . खेल प्रशिक्षक हिमांशु यादव के नेतृत्व में ,हिंदी सम्भाषण तनिषा ऐरवाल और सरगम द्वारा ,संस्कृत सम्भाषण सिमरत कौर छाबड़ा एवं अंग्रेजी सम्भाषण आदित्य सिंग के द्वारा दिए गए| विद्यार्थियों की देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएँ, गीत और नृत्य प्रस्तुतीकरण ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष आकर्षण रहा छात्राओं का रंगारंग देशगभक्ति से ओतप्रोत नृत्य जिसमे मुस्कान गोदारा ,स्वरा पवार ,आराध्या चौहान ,वेदिका शिंदे ,अव्युक्ता पवार ,अनन्या और माही राठौङ ने भाग लिया। हिंदी कविता यशिका और गीत ने और अंग्रेजी कविता प्रस्तुति नीतिका नामदेव और सीरत ने दी ,जिसने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को जीवंत कर दिया। विद्यालय के संगीत प्रशिक्षक हिमांशु शर्मा एवं ललीत मोदी के समूह द्वारा प्रस्तुत वाद्य ,गायन और शास्त्रीय नृत्य में दर्शिका सोनी ,अनुष्का विश्वकर्मा ,अंशिका ,रतिका , वैदेही सिसोदिया की प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को अद्भुत ऊर्जा से भर दिया। उपप्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को स्वतंत्रता के महत्व और राष्ट्रप्रेम का संदेश देते हुए प्रेरित किया कि वे सदैव देशहित में कार्य करें। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।