स्वस्थ, स्वच्छ, हरा भरा देवास के लिए आयोजित हुई देवास रन
देवास, इंदौर, महू, रतलाम, उज्जैन ही नहीं कैनेडा से भी प्रतिभागी हुए शामिल
देवास। स्वस्थ, स्वच्छ, हरा भरा देवास के लिए देवास रन का आयोजन रविवार को देवास में किया गया। इसमें 5 साल से लेकर 75 साल उम्र तक के प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया। 5, 10 और 21 किमी की दौड़ का आयोजन एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज देवास द्वारा किया गया। दौड़ में देवास, भोपाल, इंदौर, महू, रतलाम, उज्जैन के साथ कैनेडा से भी प्रतिभागी शामिल हुए। दौड़ के पूर्व सभी प्रतिभागीयो को जुंबा डांस राधिका चौहान द्वारा कराया गया।
सर्वप्रथम 21 किमी की दौड़ सुबह 6 बजे श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्पोर्ट पार्क से बस स्टैंड तक 2 लूप द्वारा हुई। सुबह 6.30 बजे 10 किमी दौड़ स्पोर्ट पार्क से बस स्टैंड तक 1 लूप द्वारा हुई। सुबह 7.30 बजे 5 किमी की दौड़ स्पोर्ट पार्क से कैलादेवी चौराहा तक 1 लूप द्वारा हुई।
दौड़ में साइकिलिस्ट हेमंत वर्मा, विमल वाजपेयी, डॉ राहुल राठौर, स्वनिल वर्मा ने धावकों को मार्ग दिखाया। रुट पर हिंद फौज के जितेंद्र गोस्वामी व टीम, नगरनिगम और यातायात पुलिस ने भी व्यवस्था बनाने में सहयोग किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह, एसडीएम आनंद मालवीय, तहसीलदार सपना शर्मा, देवास सभापति रवि जैन, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, कांग्रेस मंदसौर प्रभारी मनोज राजानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयसिंह ठाकुर, अमलतास यूनिवर्सिटी के कुलपति शरदचंद्र वानखेड़े, अमलतास के सीओओ डॉ जगत रावत उपस्थित थे।
21 व 10 किमी की दौड़ में जीतने वाले प्रतिभागी
21 किमी ओपन महिला (उम्र 40 वर्ष तक ) दौड़ में तनु गवाटिया प्रथम, 21 किमी महिला वेटर्न (उम्र 40 से 60 वर्ष ) दौड़ में प्रीति अग्रवाल प्रथम, ज्योतसना दुबे द्वितीय व करुणा उज्जवल तृतीय रही। 21 किमी ओपन पुरुष (उम्र 40 वर्ष तक ) दौड़ में यश शर्मा प्रथम, मुकेश दामोद द्वितीय, बबलू मड़िआ तृतीय रहे। 21 किमी पुरुष वेटर्न (उम्र 40 से 60 वर्ष ) दौड़ में हरिओम कोरी प्रथम, राम किशोर कोगे द्वितीय व निखिल डुंगे तृतीय स्थान रहे। 21 किमी पुरुष सीनियर (उम्र 60 वर्ष से ऊपर ) दौड़ में चेताराम प्रथम, सुनील तिवारी द्वितीय, सत्यनारायण वर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
10 किमी ओपन महिला (उम्र 40 वर्ष तक ) दौड़ में मुस्कान राजपूत प्रथम, पलक मेवाड़ा द्वितीय व ज्योति भावसार तृतीय स्थान पर रही। 10 किमी महिला वेटर्न (उम्र 40 से 60 वर्ष ) दौड़ में श्रीजा अग्रवाल प्रथम, सीमा कोठारी द्वितीय व रेखा दिवाते तृतीय स्थान पर रही। 10 किमी सीनियर महिला (उम्र 60 वर्ष से ऊपर ) दौड़ में मुकुंद दिवाते प्रथम स्थान पर रही।
10 किमी ओपन पुरुष (उम्र 40 वर्ष तक ) दौड़ में रघु डोडियार प्रथम, उदय प्रताप सिंह द्वितीय व मेघ परमार तृतीय रहे। 10 किमी पुरुष वेटर्न (उम्र 40 से 60 वर्ष ) दौड़ में प्रथम राजेश कुमार, रामरूप यादव द्वितीय व रामनिवास बैरागी तृतीय रहे। 10 किमी पुरुष सीनियर (उम्र 60 वर्ष से ऊपर ) दौड़ में बालू सिंह प्रथम, अशोक कुमार चौबे द्वितीय, अनिल कुमार पंडित तृतीय स्थान पर रहे। प्रथम विजेता को 5100 रुपए, द्वितीय को 3100 व तृतीय विजेता को 2100 रुपए नकद व मोमेंटो दिए गए।
विजेंद्र उपाध्याय ने बताया कि दौड़ का मैनेजमेंट विजय सोनी और राजीव लाठी ने किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज शर्मा, अमरजीत खनूजा ने किया। आभार अशोक खंडेलिया ने माना। स्टेज व पुरस्कार की व्यवस्था आशीष आशापुरे, राकेश कारपेंटर ने की दौड़ की व्यवस्था में राजेंद्र भोले, जितेंद्र मोहिते, सुरेंद्र शुक्ला, हिमांशु दुबे, इरशाद नागौरी का विशेष योगदान रहा।
एसोसिएशन द्वारा देवास रन में मीडिया पार्टनर दैनिक भास्कर, स्पॉन्सर अमलतास यूनिवर्सिटी, को- स्पॉन्सर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, टाइटल स्पॉन्सर बेअरलॉकर और सनफार्मा वही सपोर्टेड वेलस्पुन, प्रेस्टीज, नवीन फ्लोरीन, फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल, मोयरा ग्रुप, आयशर, हिंद फौज, यजत इवेंट्स को सम्मानित किया गया है। देवास रन के लिए स्कूल कॉलेजों के विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए प्रद्युमन सिंह राठौर, सुधीर पंडित, हेमंत वर्मा को सम्मानित किया गया।


