13 नवंबर को देवास आएंगे मुख्यमंत्री डॉ. यादव

13 नवंबर को देवास आएंगे मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रस्तावित दौरे को लेकर कलेक्‍टर ऋतुराज सिंह ने  सभा स्‍थल का किया निरीक्षण

देवास। शहर में 13 नवंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के देवास में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कलेक्‍टर ऋतुराज सिंह ने पुलिस परेड ग्राउंड में सभा स्‍थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्‍टर शोभाराम सोलंकी, तहसीलदार श्रीमती सपना शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्‍टर सिंह ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जी के प्रस्‍तावित कार्यक्रम के संबंध में सभी संबंधित अधिकारी आवश्‍यक तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें और सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन कर समय-सीमा में तैयारियां पूर्ण करें। कलेक्‍टर सिंह ने निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल पर आवागमन, बैठक की उचित व्‍यवस्‍था, ट्राफिक व्‍यवस्‍था, पेयजल की उचित व्‍यवस्‍था, वाहनों की पार्किंग व्‍यवस्‍था, सुरक्षा, चिकित्‍सा और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिये।

Post Author: Vijendra Upadhyay